सिद्धारमैया ने भरा नामांकन कहा- अमित शाह हिंदू हैं तो खुले आम बोलें
12 मई को होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया ने अपना नामांकन भर दिया है।;
नई दिल्ली। 12 मई को होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया ने अपना नामांकन भर दिया है।
सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट से चुनावी मैदान में है। पर्चा दाखिल करने के बाद जहां उन्होंने जीत का दावा किया तो दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती दी कि वो हिंदू हैं तो खुलेआम बोलें। वहीं उनके वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।
चामुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया ने नामांकन दाखिल किया इस दौरान वो जीत को लेकर काफी आश्वस्त नज़र आए।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा हम मोदी सरकार की तरह नहीं हैं, जो झूठ बोलकर सत्ता में आई है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को धोखा दिया जबकि हमने अपने सभी वादे पूरे किए। सिद्धारमैया ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को निशाने पर लेते हुए उनसे उनका धर्म पूछा।
उन्होंने कहा कि वो अगर वह हिंदू हैं तो खुल कर सार्वजनिक तौर पर इस बात को स्वीकार करें कि वह हिंदू हैं। आपको बतादें कि कुछ वक्त पहले अमित शाह ने एक रैली के दौरान कहा था कि सिद्धारमैया हिंदुत्व विरोधी हैं। उनके इसी वार पर अब उन्होंने शाह को चुनौती दी थी। आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब बीजेपी ने भी सीएम पर पलटवार किया है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जवाब देते हुए कहा कि अमित शाह सनातन हिंदू हैं। कांग्रेस चुनाव से डर गई है इसीलिए ऐसी बातें कर रही है।