कर्नाटक सीएम, गृह मंत्री को ईमेल से मिली रामेश्वरम कैफे जैसे विस्फोट की धमकी

कर्नाटक सरकार को मंगलवार को ईमेल के जरिए बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हाल ही में हुए विस्फोट की तर्ज पर सिलसिलेवार बम विस्फोटों की धमकी मिली है;

Update: 2024-03-05 23:45 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार को मंगलवार को ईमेल के जरिए बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हाल ही में हुए विस्फोट की तर्ज पर सिलसिलेवार बम विस्फोटों की धमकी मिली है।

धमकी भरा मेल कर्नाटक सीएम, डिप्टी सीएम, गृह मंत्री और बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर के आधिकारिक ईमेल पर भेजा गया है।

सूत्रों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले शख्स ने 25 लाख डॉलर की फिरौती मांगी है। ईमेल में कहा गया है अगर मांग पूरी नहीं की गई तो बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर रामेश्वरम कैफे जैसे सिलसिलेवार विस्फोट किए जाएंगे।

हाल ही में कैफे में हुए फिस्फोट के मद्देनजर पुलिस विभाग ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बेंगलुरु शहर पुलिस विभाग की विशेष शाखा सीसीबी ने धमकी भरे ईमेल के संबंध में खुद संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद जांच का जिम्मा संभाल लिया है।

धमकी, ईमेल आईडी 10786progongmail.com से भेजकर दी गई है और आगे की जांच जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News