कर्नाटक उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी शरनु सालगर जीते, येदियुरप्पा ने दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी के शरनु सालगर ने बसवकल्याण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माला बी नारायण राव को 20,904 मतों से पराजित किया;

Update: 2021-05-02 15:12 GMT

बीदर।  भारतीय जनता पार्टी के शरनु सालगर ने बसवकल्याण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माला बी नारायण राव को 20,904 मतों से पराजित किया।

शरनु सालगर को 70,566 मत मिले। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने ट्विटर पर श्री सालगर को बधाई देते हुए कहा, “मेरा सभी मतदाताओं को हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने अपना आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के बसवकल्याण से प्रत्याशी श्री सालगर को दिया और वह उपचुनाव में विजयी हुए।”

येदियुरप्पा ने कहा,“ शरनु सालगर को बधाई, हमारे उम्मीदवार जिन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का विश्वास जीता है।”

Tags:    

Similar News