कर्नाटक :औरंगाबाद-हैदराबाद ट्रेन पटरी से उतरी

कर्नाटक में खलगापुर स्टेशन के पास गुरुवार रात औरंगाबाद- हैदराबाद सवारी गाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए;

Update: 2017-04-21 13:13 GMT

सिकंदराबाद । कर्नाटक में खलगापुर स्टेशन के पास गुरुवार रात औरंगाबाद- हैदराबाद सवारी गाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दक्षिण मध्य रेलवे के प्रवक्ता उमाशंकर कुमार एम. ने आईएएनएस को बताया, "हैदराबाद जाने वाली ट्रेन रात करीब 1.45 बजे बिदार जिले में खलगापुर और भाल्की स्टेशनों के बीच बेपटरी हो गई।"उन्होंने कहा, "रेलगाड़ी का इंजन और इसके चार कोच पटरी से उतर गए।"यात्रियों को ट्रेन के पिछले हिस्से में स्थानांतरित किया गया और खलगापुर स्टेशन ले जाया गया।अधिकारी ने बताया कि पटरियों पर से रेल के डिब्बों को हटा दिया गया है।उन्होंने कहा, "दुर्घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है।"

Tags:    

Similar News