कर्नाटक : 4 महीने के बच्चे सहित 7 नए मरीज मिले

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण का फैलना जारी है। बुधवार को 4 महीने के एक बच्चे सहित 7 नए मरीज पाए गए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है;

Update: 2020-04-23 01:06 GMT

बेंगलुरू। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण का फैलना जारी है। बुधवार को 4 महीने के एक बच्चे सहित 7 नए मरीज पाए गए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, "राज्य में अभी तक कोराना संक्रमण के 425 मामलों की पुष्टि हुई है। अब तक 17 मौतें हो चुकी हैं और 129 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।"

उन्होंने बताया कि 5 नए मामले कलबुर्गी से और 2 मामले बेंगलुरू शहर से सामने आए हैं। कलबुर्गी से चार महीने का एक बच्चा और 26 साल उम्र की उसकी मां भी संक्रमित पाई गई है। ये नए मामले तीन दिन के अंतराल पर सामने आए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News