कर्नाटक: ईंट-भट्ठे की चिमनी गिरने से 3 लोगों की मौत
कर्नाटक में कोलार जिले में आज एक कच्चे मकान पर ईंट -भट्ठे की चिमनी गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-04 11:44 GMT
कोलार। कर्नाटक में कोलार जिले में आज एक कच्चे मकान पर ईंट -भट्ठे की चिमनी गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि जिले में केजीएफ के राजपेट में मकान पर ईंट-भट्ठे की 80 फुट ऊंची चिमनी के गिर जाने से एक दम्पत्ति सहित तीन लोगों की मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान सुकूर साहिब (60), फातिमा (50) और फैयाज (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने ईंट-भट्ठे के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।