कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का संस्कृति मंत्री को दिया न्यौता
विशाल कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह में मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता,पर्यटन व संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल को आमंत्रित करने के लिए प्रतिनिधि मण्डल ने उनसे भेंट की;
दल्लीराजहरा। नगर मेें अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले विशाल कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह में मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता,पर्यटन व संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल को आमंत्रित करने के लिए प्रतिनिधि मण्डल ने उनसे भेंट की। वहीं सहकारिता मंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल को कार्यक्रम में शामिल होने की अपनी सहमति दी है।
तहसील साहू संघ दल्लीराजहरा के अध्यक्ष तोरणलाल साहू ने बताया कि साहू समाज द्वारा प्रतिवर्ष कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता,पर्यटन व संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रतिनिधि मण्डल ने उनसे भेंट कर उन्हें अप्रैल माह मेें आयोजित होने वाले कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। जिस पर उन्होने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी है।
मंत्री दयालदास बघेल से भेंट करने गए प्रतिनधि मण्डल में छ.ग. राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष लखनलाल साहू,बालोद जिला सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता,तहसील साहू संघ अध्यक्ष तोरणलाल साहू,जिला प्रतिनिधि गोविंद साहू व कार्यालय प्रभारी शीतल साहू शामिल थे।