करुणानिधि के जन्मदिवस पर दिग्गज विपक्षी नेताओं का जमावड़ा

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम करुणानिधि के 94वें जन्मदिवस के अवसर पर अाज चेन्नई में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेता एकत्र हो रहे हैं

Update: 2017-06-03 17:39 GMT

चेन्नई।  द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम करुणानिधि के 94वें जन्मदिवस के अवसर पर अाज चेन्नई में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेता एकत्र हो रहे हैं।

इस मौके पर आज शाम यहां एक विशाल जनसभा आयोजित की गयी है जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव डी राजा,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक,जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के शामिल होने की संभावना है।

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,  पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,,केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन समेत कई नेताओं ने करुणानिधि को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।

 करुणानिधि के पुत्र एवं द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन गोपालपुरम स्थित उनके आवास गए और उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी तथा उनसे आशीर्वाद लिया। इसके अलावा द्रमुक के कई वरिष्ठ नेता,केंद्रीय मंत्री और पार्टी के अधिकारी भी उनके आवास पर मौजूद थे।

Tags:    

Similar News