अहान को लांच करेंगे करण : साजिद

बॉलीवुड के माचो मैन सुनील शेट्टी के पुत्र अहान शेट्टी को फिल्मकार करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला लांच करने जा रहे हैं;

Update: 2018-02-21 02:01 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन सुनील शेट्टी के पुत्र अहान शेट्टी को फिल्मकार करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला लांच करने जा रहे हैं।

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने फिल्म 'हीरो' से अपनी शुरुआत की थी और उसके बाद 'मुबारकां' में भी नज़र आईं। अब उनके भाई अहान शेट्टी भी फिल्मों में आने के लिए तैयार हैं। अहान ने एक फिल्म साइन की है, जिसमें वह सारा अली खान के साथ नज़र आएंगे।

कई नवोदित कलाकारों को अपनी फिल्म के जरिये लांच कर चुके करण जौहर ने अपनी फिल्म में अहान को लिया है।

इसमें साजिद नडियादवाला भी करण का साथ देंगे। सारा भी फिल्म के लिए मान गई हैं, हालांकि वे अभी अपनी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Full View

Tags:    

Similar News