सीएनजी किट में घेाटाला, नकली किट से कार चालकों की जान को खतरा: कपिल मिश्रा

आम आदमी पार्टी के विधायक व दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज फिर आप सरकार पर हमला बोला और सीएनजी घोटाले का खुलासा किया;

Update: 2017-06-02 23:15 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक व दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज फिर आप सरकार पर हमला बोला और सीएनजी घोटाले का खुलासा किया। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर नया आरोप लगाते हुए कहा कि सीएनजी किट लगाने में घोटाला किया जा रहा है व चीन के माल पर लगाया कनाडा का टैग लगाकर किट बेची जा रही हैं।

कपिल ने किट दिखाते हुए कहा कि दिल्ली वालों की जिंदगी दांव पर है और उनकी गाडिय़ां कभी-भी आग से घिर सकती हैं। उन्होंने कहा कि करीबन 10 हजार गाड़ियों में नकली सीएनजी किट लगी हुई हैं।

कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में अधिकांश कंपनियां नकली सीएनजी किट बेच रही हैं और यह चीन से आयातित माल है जिसे कनाडा का बताया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए सत्येन्द्र जैन को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन ही केजरीवाल के गुनाहों के गवाह हैं इसलिए उनको मंत्रिमंडल नहीं हटाया जा रहा है।

उन्होंने सवाल किया कि आखिर एक ही पार्टी में असीम अहमद खान और सतेंद्र जैन के लिए अलग-अलग नियम किया हैं? कपिल मिश्रा ने दावा किया किसतेंद्र जैन ने हटाए जाने पर केजरीवाल के खिलाफ सरकारी गवाह बनने की धमकी दी है।

उन्होंने बताया कि सीएनजी की इस किट पर यह कहीं नहीं लिखा कि ये कहां बनाई गई है जबकि एक किट को 20 से 25 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। कपिल मिश्रा इससे पहले भी आम आदमी पार्टी व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर स्वास्थ्य विभाग में तीन घोटालों को अंजाम देने का आरोप लगा चुके हैं।

उन्हें मंत्रिमंडल हटाने के तुरंत बाद मिश्रा ने दावा किया था कि उन्होंने केजरीवाल को जैन से दो करोड़ रुपये लेते देखा था और इसके बाद ही राजनीतिक भूचाल आ गया था। लेकिन केजरीवाल की चुप्पी अभी भी कायम है।

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के तार नक्सलियों से जुड़े होने के आरोप लगाते हुए कहा है कि अगले 10-15 दिनों में केजरीवाल के देशद्रोह को भी सबूतों के साथ साबित करेंगे। वहीं उन्होंने शनिवार को कांस्टीच्यूश्न क्लब में सबूतों की प्रदर्शनी लगाने का भी ऐलान किया है।

Tags:    

Similar News