केजरीवाल पर कपिल मिश्रा ने लगाए दो करोड़ रिश्वत लेने का आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-07 12:53 GMT
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
मिश्रा ने कहा कि आप नेता सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को पैसे दिए थे।
मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैने उपराज्यपाल अनिल बैजल को इस बारे में सूचित कर दिया है और मैं सभी जांच एजेंसियों को भी इस बारे में सूचित करूंगा।"