गोमुख से गंगाजल लाने के लिए कांवड़िए हुए रवाना

बोल बम-बम बम की गुंजो के साथ शंकर भगवान के जयकारों के साथ भगवा रंग में रंगे कावड़िया कठेहरा गाँव से गोमुख के लिए रवाना हुए;

Update: 2023-07-03 09:16 GMT

ग्रेटर नोएडा। बोल बम-बम बम की गुंजो के साथ शंकर भगवान के जयकारों के साथ भगवा रंग में रंगे कावड़िया कठेहरा गाँव से गोमुख के लिए रवाना हुए। सभी कावड़िये गंगोत्री पैदल मार्ग होते हुए शिव भोले की कावड़ में गंगाजल लेने जा रहे हैं।

इस टीम में कैलाश भाटी के साथ मनीष भाटी, प्रदीप भाटी, मनोज भाटी भोला,पवन भाटी भोला, शोभित भाटी भोला आदि लोग गौमुख से 4 जुलाई को सावन महीने के प्रथम दिन कावड़ में गंगा जल लेकर लोटेंगे और सावन महीने में भोले बाबा के पावन पर्व शिवरात्रि को कठेहरा गाँव के शिवमंदिर में शंकर भगवान की शिवलिंग में जल अभिषेक करेंगे और पूजा अर्चना करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News