कानपुर के एसपी सिटी सुरेंद्र दास ने की आत्महत्या की कोशिश

उत्तर प्रदेश में कानपुर के एसपी सिटी सुरेंद्र दास ने संदिग्ध पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की;

Update: 2018-09-05 14:17 GMT

कानपुर।  उत्तर प्रदेश में कानपुर के एसपी सिटी सुरेंद्र दास ने संदिग्ध पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की। एसपी पूर्वी के पद पर तैनात आईपीएस सुरेंद्र दास को गंभीर हालत में आज तड़के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

कानपुर के प्रभारी एसएसपी ने इस बात जानकारी दी। डॉक्टरों के मुताबिक, एसपी सिटी सुरेंद्र दास की हालत नाजुक बनी हुई है। 

सुरेंद्र दास बलिया के भरौली गांव के रहने वाले हैं। इनकी पत्नी रवीना जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमडी कर रही हैं। सुरेंद्र दास का परिवार फिलहाल लखनऊ में शिफ्ट है। पत्नी साथ में रहती हैं। सुरेंद्र दास वर्ष 2013 के आईपीएस अधिकारी हैं। 

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश साहनी ने अपने कार्यालय में खुद अपनी कनपटी पर गोलीमार ली थी। साहनी 1992 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे।

Full View

Tags:    

Similar News