कानपुर: धारदार हथियार से बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की धारदार हथियार से कल रात हत्या कर दी गयी। ;

Update: 2017-11-25 11:06 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की धारदार हथियार से कल रात हत्या कर दी गयी। 
पुलिस ने आज यहां बताया कि बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक रहे विजय यादव की उस समय सिविल लाइन्स क्षेत्र में हत्या कर दी गयी जब वह बाजार से अपने घर जा रहे थे। 

उनके शरीर पर धारदार हथियारों से हमले किये गये थे। हत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस हत्यारों को तलाश रही है। एहतियात के तौर पर आस पास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Tags:    

Similar News