महंगाई के विरोध में कानपुर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढोत्तरी और घरेलू उपभोग की वस्तुओं में उत्तरोत्तर उछाल का आरोप लगाते हुये कांग्रेस की कानपुर इकाई ने गुरूवार को जोरदार प्रदर्शन किया;

Update: 2021-02-19 09:18 GMT

कानपुर। डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढोत्तरी और घरेलू उपभोग की वस्तुओं में उत्तरोत्तर उछाल का आरोप लगाते हुये कांग्रेस की कानपुर इकाई ने गुरूवार को जोरदार प्रदर्शन किया।

कानपुर महानगर कांग्रेस उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्टरगंज घण्टाघर स्थित भारत माता प्रतिमा पर एकत्र हुये और कमर तोड़ महंगाई विशेष रूप से रोजमर्रा की आवश्यक वस्तु डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस, दालो व चाय आदि सहित खाद्य तेलो के दामो में बढ़ोत्तरी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

प्रदेश कांग्रेस सचिव अंशू तिवारी ने कहा कि किसानो को आतंकवादी कहने वाले भाजपा नेताओं को न केवल देश की अस्मिता को ललकारा है बल्कि डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस सहित रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के मूल्यो को बढाकर अनाप शनाप महंगाई थोपने का कुत्सित कार्य किया है। उन्होने कहा कि अब हर मोहल्ले-मोहल्ले महंगाई के खिलाफ जुलूस व प्रदर्शन कर महंगाई के विरुद्ध जनआंदोलन बनाया जायेगा।
युवा कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने रिक्शे मे मोटरसाइकिल रखकर खींचते हुये धरना स्थल पर पहुंच कर अपना विरोध प्रदर्शित किया। धरने की समाप्ति पर राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन को जिलाधिकारी की ओर से नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News