कानपुर: चौकी प्रभारी एवं कांस्टेबल के बीच मारपीट,दोनों निलंबित
उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में तिस्ती चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुदेश कुमार और कांस्टेबल श्याम प्रताप को आपस में मारपीट करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-24 14:30 GMT
कानपुर । उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में तिस्ती चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुदेश कुमार और कांस्टेबल श्याम प्रताप को आपस में मारपीट करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है ।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि रसूलाबाद इलाके में तिस्ती चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुदेश कुमार और श्याम प्रताप कांस्टेबल पर आरोप है कि दो दिन पहले किसी बात को लेकर उनके बीच मारपीट हो गई थी ।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक रतनकांत पाण्डेय ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
उन्होंने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच की जा रही है ।