कन्हैया, जिग्नेश गुजरात में गिरफ्तार

जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार तथा युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी समेत 17 लोगों को आज पुलिस ने गुजरात के महेसाणा जिले में गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2017-07-12 22:45 GMT

नई दिल्ली। जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार तथा युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी समेत 17 लोगों को आज पुलिस ने गुजरात के महेसाणा जिले में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में हार्दिक पटेल की साथी रेशमा पटेल और रजा भी शामिल हैं। पुलिस का आरोप है, कि ये सभी गैरकानूनी तौर पर सभा आयोजित की थी, जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी। बाद में पुलिस ने सभी को छोड़ दिया। आयोजकों का कहना है, कि यात्रा आगे जारी रहेगी।

हालांकि गुजरात में इस आजादी यात्रा का आयोजन ऊना कांड के एक साल पूरा होने पर निकाली जा रही थी, जिसमें जिग्नेश के अलावा कन्हैया कुमार भी शामिल थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल आयोजित इस कूच में शामिल होने देश के विभिन्न शहरों से प्रगतिशील लोगों का जमावड़ा हुआ था।

आज जब गिरफ्तारी की गई, उस समय सभा खत्म हो चुकी थी और लोग जा चुके थे, जब ये नेता खाना खाने जा रहे थे, उस समय उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने शहर केसोमनाथ चौक पर बिना इजाजत के एक सभा आयोजित की थी। इसके बाद जब वे बनासकांठा के धानेरा गांव के लिए पैदल ही कथित आजादी कूच पर जा रहे थे तो महेसाणा-पालनपुर हाई वे पर नानी दउ गांव के पास से उन्हें पकड लिया गया।

उन पर गैरकानूनी ढंग से भीड जुटाने से संबंधित आईपीसी की जमानती धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उधर मेवाणी ने दावा किया कि कूच के दौरान उन पर एक व्यक्ति ने हमले का प्रयास भी किया। उनके साथी सुबोध परमार ने बताया कि वे लोग धानेरा के ऐसे किसानों की जमीन जोतने जा रहे थे जिनके पास जमीन का कागज होने के बावजूद कब्जा नहीं है। 

Tags:    

Similar News