समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हुए मलिक कमाल यूसुफ
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विधानसभा सीट के पूर्व विधायक मलिक कमाल युसूफ समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो गए हैं;
सिद्धार्थ नगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विधानसभा सीट के पूर्व विधायक मलिक कमाल युसूफ समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो गए हैं।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे मलिक कमाल यूसुफ पिछले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले समाजवादी पार्टी में हुए विवाद के चलते बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे। डुमरियागंज क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे श्री युसूफ प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान मंत्री भी रह चुके हैं।
यूसुफ ने अब समाजवादी सेकुलर मोर्चा के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए मोर्चे को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है। गौरतलब है कि सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने का एलान किया था।