कमलनाथ की दिवंगत पटवारी के परिजन को आर्थिक सहायता देने की मांग

भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहडोल जिले में कथित तौर पर खनन माफिया से जुड़े लोगों द्वारा ट्रैक्टर से कुचल कर एक पटवारी की हत्या किए जाने के मामले में प्रशासन से पटवारी के परिजन को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।;

Update: 2023-11-26 15:04 GMT

भोपाल ।  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहडोल जिले में कथित तौर पर खनन माफिया से जुड़े लोगों द्वारा ट्रैक्टर से कुचल कर एक पटवारी की हत्या किए जाने के मामले में प्रशासन से पटवारी के परिजन को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

श्री कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया, ''शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी श्री प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है। यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो।''

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में मौजूदा सरकार के दौरान पनपे भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी। साथ ही उन्होंने मांग की कि प्रशासन दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान करे।

Tags:    

Similar News