कमलनाथ 29 जून को इंदौर में कई कार्यक्रम में शामिल होगें
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आगमी 29 जून को इंदौर में लोकार्पणों सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-25 16:59 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आगमी 29 जून को इंदौर में लोकार्पणों सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने बताया कमलनाथ इस दिन दोपहर 1ः30 बजे इन्दौर विमानतल पर पहुंचेंगे, वहां से वे दोपहर 2 बजे एस.ए.एफ. की पंद्रहवी बटालियन पहुंचकर पुलिसकर्मियों के लिए निर्मित आवासीय भवनों का लोकार्पण करेंगे, इसके बाद दोपहर 3ः30 बजे असरावद खुर्द में मुख्यमंत्री द्वारा पिछड़ा वर्ग उच्चतर माध्यमिक बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया जाएगा।
इसके पश्चात शाम 5 बजे मुख्यमंत्री रवीन्द्र नाट्य गृह पहुंचकर ‘‘इंडिया टुडे राॅक्स यूथ समिट’’ में शिरकत करेंगे, तत्पश्चात् शाम 6ः30 बजे वे इन्दौर विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।