कमलनाथ ने मेडिकल कॉलेजों के 'विशेष' केंद्रों में फ्री इलाज का 'वचन' दिया

कमलनाथ ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले जनता को प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में बाईपास, एंजियोप्लास्टी और डायबिटीज को लेकर अलग से विशेष केंद्र बनाने और इनमें फ्री इलाज का 'वचन' दिया;

Update: 2018-11-24 11:43 GMT

भाेपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले जनता को प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में बाईपास, एंजियोप्लास्टी और डायबिटीज को लेकर अलग से विशेष केंद्र बनाने और इनमें फ्री इलाज का 'वचन' दिया है।

कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र 'वचन पत्र' के नाम से पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके बाद अब कमलनाथ रोज अपने ट्वीट करते हुए नई घोषणाएं कर रहे हैं। कल उन्होंने पुलिसकर्मियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश देने समेत पुलिसकर्मियों के लिए कई अन्य घोषणाएं की थीं।

हमारा वचन -
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में हम बाईपास, एंजियोप्लास्टी और डायबिटीज को लेकर अलग से केंद्र बनाएंगे ।

इन विशेष केंद्रों में आम जनता का फ्री इलाज होगा और प्राइवेट में बड़े डॉक्टरों को दिखाने का खर्चा जनता को नहीं करना पड़ेगा।

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 24, 2018


 

 कमलनाथ ने आज अपने ट्वीट में कहा कि कांग्रेस सभी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी की सुविधा प्रदान करेगी। मेडिकल कॉलेजों में बाईपास, एंजियोप्लास्टी और डायबिटीज के लिये अलग केंद्र बनाएंगे। इन केंद्रों के माध्यम से मुफ्त इलाज देकर जनता को निजी अस्पतालों के भारी-भरकम बिल से राहत दी जाएगी। 

हम वचन देते हैं :

मप्र के सभी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी की सुविधा प्रदान करेंगे

मेडिकल कॉलेजों में बाईपास, एंजियोप्लास्टी और डायबिटीज के लिये अलग केंद्र बनाएंगे।

इन केंद्रों के माध्यम से मुफ्त इलाज देकर हम प्राइवेट अस्पतालों के भारी-भरकम बिल से आम जनता को राहत देंगे। pic.twitter.com/3Cu7kVae7W

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 24, 2018


 

प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब सिर्फ चार दिन शेष हैं। प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News