कमलनाथ ने श्री राठौर के निधन पर किया शोक व्यक्त
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-03 01:01 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। श्री कमलनाथ ने कहा है कि पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के दुखद निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला है। वे मेरे बेहद प्रिय होकर, सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी एवं पार्टी के प्रति बेहद निष्ठावान और समर्पित थे। उनका निधन कांग्रेस परिवार व मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
उन्होंने कहा कि ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान दें और उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।