कमलनाथ सरकार 5 साल पूरा करेगी कार्यकाल : वर्मा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि राज्य की कमलनाथ सरकार अपने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी और इस राज्य में भाजपा नेताओं के मंसूबे पूरे नहीं होंगे;
झाबुआ। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज कहा कि राज्य की कमलनाथ सरकार अपने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी और इस राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के मंसूबे पूरे नहीं होंगे।
श्री वर्मा ने यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि कमलनाथ सरकार को दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में कुल 121 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी। भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा सरकार में आने का स्वप्न अकेला देख रहे हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गृह मंत्री बाला बच्चन को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान भी सौंपी जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि मंदिर जैसे मुद्दे उसे सिर्फ चुनाव के समय ही याद आते हैं। चुनाव के बाद उनका कुछ नहीं होता है। वहीं कांग्रेस सभी धर्मों का ध्यान रखती है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य के झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी। झाबुआ में निकट भविष्य में उपचुनाव संभावित है।
श्री वर्मा ने यहां सरकारी योजनाओं की समीक्षा की और कुछ विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।