कमलनाथ ने परमानंद विजयवर्गीय के निधन पर जताया शोक
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीपुल्स समाचार समूह के चेयरमेन सुरेश विजयवर्गीय के बड़े भाई श्री परमानंद विजयवर्गीय के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-12 01:32 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीपुल्स समाचार समूह के चेयरमेन सुरेश विजयवर्गीय के बड़े भाई श्री परमानंद विजयवर्गीय के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
श्री कमलनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय श्री विजयवर्गीय का समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान था। उनके निधन से हमने एक सच्चे समाजसेवी को खो दिया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।