कमल हासन ने 'मक्कल नीति मैयम' पार्टी लांच की
अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने बुधवार को औपचारिक रूप से अपनी पार्टी मक्कल नीति मैयम (जन न्याय केंद्र) को लांच किया
By : एजेंसी
Update: 2018-02-22 03:00 GMT
मदुरै। अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने बुधवार को औपचारिक रूप से अपनी पार्टी मक्कल नीति मैयम (जन न्याय केंद्र) को लांच किया। कमल ने इस अवसर पर अपनी पार्टी झंडे को भी लांच किया। सफेद पृष्ठभूमि के इस झंडे में छह हाथ बने हुए हैं, जिसमें से तीन लाल और तीन सफेद हैं। सभी हाथ एक-दूसरे से मिले हुए हैं और इसके बीच में तारे की आकृति है।
इसके साथ ही, कमल हासन राजनीतिक पार्टी बनाने वाले तमिल फिल्म के एक और अभिनेता बन गए हैं।
पार्टी का नाम और ध्वज को लांच करने के अवसर पर हुई जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती भी उपस्थित थे।