कलराज मिश्र ने राज्यपाल की शपथ से पहले मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में किये दर्शन
राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद की शपथ लेने से पहले आज यहां मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-09 11:24 GMT
जयपुर । राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद की शपथ लेने से पहले आज यहां मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की।
मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने मिश्र एवं उनकी पत्नी सत्यवती मिश्र को पूजा अर्चना कराई। मिश्र रविवार शाम को जयपुर पहुंचे और हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी एवं महापौर विष्णु लाटा ने उनका स्वागत किया।
मिश्र राजभवन में दोपहर एक बजकर दस मिनट पर राज्य के 41वें राज्यपाल के रुप में शपथ लेंगे। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे श्री मिश्र श्री कल्याण सिंह का स्थान लेंगे।