कालिदास सम्मान रामगोपाल बजाज को
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रंगकर्म के क्षेत्र में दिए जाने वाले कालिदास सम्मान से इस बार रंगकर्मी रामगोपाल बजाज को नवाजा जाएगा;
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रंगकर्म के क्षेत्र में दिए जाने वाले कालिदास सम्मान से इस बार रंगकर्मी रामगोपाल बजाज को नवाजा जाएगा। यह निर्णय बुधवार को राज्य सरकार ने लिया है। जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक सुरेश गुप्ता ने आईएएनएस को बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा दिए जाने वाले इस सम्मान के लिए रंगकर्मी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक बजाज का चयन किया गया है।
बजाज को थिएटर में उनके योगदान के लिए 1996 में पद्मश्री और 2003 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रंगकर्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह महत्वपूर्ण सम्मान है। इसके तहत सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र, शाल व श्रीफल दिया जाता है।
कालिदास सम्मान के चयन के लिए एक समिति है, जो संबंधित व्यक्ति के रंगकर्म के क्षेत्र में किए गए काम और योगदान की समीक्षा करती है। उसके बाद सम्मान के लिए नाम तय किया जाता है।
संस्कृति विभाग द्वारा इससे पहले यह सम्मान लखनऊ के रंगकर्मी राज बिसारिया और बंसी कौल को दिया जा चुका है।