काजोल ने बताया वो अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री काजोल का कहना है कि वह अभिनेत्री नही बनना चाहती;

Update: 2018-10-08 12:28 GMT

मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री काजोल का कहना है कि वह अभिनेत्री नही बनना चाहती थी।

काजोल को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये ढ़ाई दशक से अधिक का समय हो गया है। काजोल इन दिनों आने वाली फिल्म हेलीकॉप्टर ईला के प्रमोशन में व्यस्त है। काजोल का कहना है कि उनका अभिनेत्री बनने का कोई इरादा नही था और वह दुर्घटनावश अभिनेत्री बन गयी। काजोल ने कहा कि उनकी बहन को फिल्मों में आना था। काजोल ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ फोटोशूट पर जाया करती थी जहां उनकी मां ने कहा कि वहां उसके साथ हो तुम भी फोटोज करा लो।

काजोल ने कहा “ मेरी तस्वीरें निर्देशकों के पास सर्कुलेट होने लगीं और एक दिन एक निर्देशक ने मुझसे कहा कि क्या मेेरी फिल्म में काम करोगी और फिल्म की शूटिंग के लिए 2 महीने के लिए कनाडा जाना था । उस समय मेेरी दोे महीने की छुट्टियां थीं अौर मैं चली गई।”

Tags:    

Similar News