कैमूर: ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, शव बरामद

बिहार में कुदरा थाना क्षेत्र से आज सुबह पुलिस ने एक ग्रामीण का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर बसही गांव के निकट सुनसान स्थान से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया;

Update: 2017-06-05 12:34 GMT

भभुआ। बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र से आज सुबह पुलिस ने एक ग्रामीण का शव बरामद किया।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर बसही गांव के निकट सुनसान स्थान से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया। शव पर गोलियों के निशान मिले हैं। मृतक की पहचान श्रीभगवान सिंह (35) के रुप में की गयी है जो भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र का निवासी था। 

सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने श्रीभगवान की अन्यत्र गोली मारकर हत्या कर दी और शव को यहां लाकर फेंक दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

Tags:    

Similar News