कठुआ बलात्कार कांड के आरोपी ने सभी आरोपियों का नारको टेस्ट कराये जाने की मांग की
जम्मू के कठुआ सामूहिक बलात्कार कांड के एक आरोपी ने सभी आरोपियों का नारको टेस्ट कराये जाने की मांग की है।;
जम्मू। जम्मू के कठुआ सामूहिक बलात्कार कांड के एक आरोपी ने सभी आरोपियों का नारको टेस्ट कराये जाने की मांग की है। आठ वर्षीय बालिका की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के मामले के एक किशोर आरोपी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की है।
Everything will be clear after Narco test: One of the accused in #Kathua case after hearing at District Court #JammuAndKashmir pic.twitter.com/r8L0tvEsu0
मजिस्ट्रेट ने हालांकि इस मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल निर्धारित की है। अदालत ने सभी अभियुक्तों को आरोप पत्र की प्रतियां उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं।
इस कांड के कथित साजिशकर्ता सांजी राम ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सभी आरोपियों का नारको टेस्ट कराने की मांग की है। सांजी राम देवस्थान का केयरटेकर है। आरोप है कि पीड़िता को यहीं बंधक बनाकर रखा गया था।
उन्होंने कहा,‘‘ हम नारको टेस्ट के तैयार हैं। मुझे ईश्वर में भरोसा है और वह न्याय करेंगे। ” सांजीराम की पुत्री ने कहा कि केवल केन्द्रीय जांच ब्यूरो की जांच से दोषियों के बारे में पता चल सकेगा।
बालिका के साथ बलात्कार नहीं किया गया था ,उसकी हत्या की गयी थी। उसने कहा कि यदि आरोपी दोषी हैं तो उन्हें फांसी दी जानी चाहिए। अन्य आरोपियों ने कहा कि अपराध शाखा के कर्मियों ने उन्हें प्रताड़ित कया और अपराध कबूल करने के लिए मजबूर किया।
उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने और नारको टेस्ट कराने की मांग की।