कबीर की आधी साखी चार वेद के बराबर : कृष्णानंद महाराज

सद्गुरु धाम आश्रम गौरखेड़ा में स्वामी श्री कृष्णानंद महाराज का कबीर के साखी पर प्रवचन चल रहा है;

Update: 2017-12-28 15:43 GMT

तिल्दा।  सद्गुरु धाम आश्रम गौरखेड़ा में स्वामी श्री कृष्णानंद महाराज का कबीर के साखी पर प्रवचन चल रहा है । कहते हैं कि बलिहारी उस दूध की जिसमें घी निकले, दूध को गर्म करो जमाओ दही मथो  उसमें घी निकले नहीं, दूध की कीमत है । कहते हैं जो आत्मा का वर्णन, परमात्मा का वर्णन चार वेद करता है, उसे कबीर की आधी साखी से प्राप्त कर सकते हैं ।

इसलिए वह चार वेद के बराबर है ।  आगे कह रहे हैं बलिहारी उस सद्गुरु की है, धन्यवाद है, जिसके चलते में दूध तो था ही लेकिन उसके चलते घी रुपी परमात्मा का दर्शन कर लिया । इसलिए सद्गुरु का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारे शरीर से घी निकाल करके,  परमात्म तत्व निकाल करके दिखा दिया । जब हम उस परमात्मा को जान लेते हैं । कबीर की आधी साखी का, चार वेदों का मकसद पूरा हो गया । इसे प्राप्त करने के लिए काबिलियत होना चाहिए । स्वामी जी ने कहा ग्रीस का एक गरीब लड़का किलेथिस जो प्रतिभावान था वह स्वयं धन कमाकर एथेंस के बहुत बड़े तत्व वेत्ता स्कूल में पढ़कर वहां की बहुत बड़ा दार्शनिक हुए कबीर दास भी ऐसे परिवार से आए हैं जो आत्मा वेत्ता हुए।

आगे कह रहे हैं परमात्मा सर्वत्र हैं, हममें तुममें सब में हैं, लेकिन जिस व्यक्ति से निकलकर परमात्मा बोलने लगता है। वह पूज्य वह जाता है, जहाँ से परमात्मा प्रगट हो जाता है वह जगह तीर्थ हो जाता है इसलिए बलिहारी वह इंसान है जो गुरु के निर्देशन में परमात्म तत्व को प्राप्त कर लेता है ।

आगे समझा रहे हैं तुम ऐसी जगह कुटिया बना लिए हो जहां विष का वृक्ष है । उस वृक्ष पर सर्प लटक रहे हैं । ऐसे में क्या तुम्हारा नींद लगेगा, रात भर जग कर बिताएगा । इसको समझा रहे हैं हम भी विष के समान विषय वासनाओं का वृक्ष लगा लिए हैं। लोभ रूपी सर्प हमें डस रही है । तो क्या हमें नींद लगेगी ।

स्वामी जी समझा रहे हैं काम, क्रोध, मोह, लोभ यह सब विष तुम्हारे अंदर है इसकी रूपांतरण की कला समय के सद्गुरु से सीखना होगा।  दिव्य गुप्त विज्ञान से, स्वर विद्या से, कैसे तुम काम को ब्रह्मचर्य, क्रोध को दया, मोह को प्रेम, लोभ को दान में परिवर्तित कर सकते हो ।  यह विधि तुम सद्गुरु से सीख लेगा तो तुम्हारा यह शरीर अमृत हो जाएगा रात में चैन की नींद सोयेगा रोग मुक्त होगा ।

Full View

Tags:    

Similar News