कबड्डी में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले, खिलाड़ियों ने लगाई पूरी ताकत

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शुक्रवार को कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए;

Update: 2023-05-27 07:45 GMT

ग्रेटर नोएडा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शुक्रवार को कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग में पहला मैच सीयू मोहाली और एसआरएमयू चेन्नई के बीच सुबह नौ बजे खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर एक दूसरे को दी,लेकिन सीयू मोहाली की टीम एसआरएमयू चेन्नई पर भारी पड़ी।

सीयू मोहाली ने 33-32 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच जीकेयूटी तलवड़ी सबो और वीईएलएस यूनिवर्सिटी तमिलनाडु के बीच खेला गया। जीकेयूटी तलवंड़ी सवो ने 57-39 से जीत हासिल की।

 

पुरुष वर्ग में शनिवार को सीयू मोहाली और जीकेयूटी तलवड़ी सबो के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं महिला वर्ग में केयूके हरियाणा और द यूनिवर्सिटी आफ बर्धवान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया।

द यूनिवर्सिटी आफ बर्धवान के खिलाड़ी केयूके हरियाणा की टीम पर शुरु से ही बढ़त बनाए रहे। केयूके हरियाणा की टीम ने द यूनिवर्सिटी आफ बर्धवान को 50-27 से हराया। दूसरे मैच में एचपीयू शिमला और सीआरएसयू जिंद के बीच खेला गया। एचपीयू शिमला ने 31- 22 से जीत दर्ज की। महिला वर्ग में फाइनल मुकाबले केयूके हरियाणा और एचपीयू शिमला के बीच होंगे।


बास्केटबॉल में जामिया मिलिया इस्लामिया व पंजाब विवि ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में चल रही बास्केटबाल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मैन ए में पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला और जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली के बीच खेला गया। काटे की टक्कर में जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली की टीम ने 92-90 से जीत दर्ज की। पंजाब यूनिवर्सिटी चड़ीगढ़ और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा के बीच खेला गया। पंजाब यूनिवर्सिटी चड़ीगढ़ ने 93-62 से जीत दर्ज की। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी आफ मद्रास चेन्नई के बीच खेला गया।

 

महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ने 89-85 से जीत हासिल की। जैन यूनिवर्सिटी और स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी गांधीनगर के बीच खेला गया। जैन यूनिवर्सिटी की टीम ने 102-68 से स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को हराया। मैन बी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और पंजाब यूनिवर्सिटी चड़ीगढ़ के बीच खेला गया। पंजाब यूनिवर्सिटी चड़ीगढ़ ने 94-43 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

 

महिला के ए वर्ग के मैच में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब और यूनिवर्सिटी आफ मद्रास चेन्नई के बीच खेला गया। यूनिवर्सिटी आफ मद्रास ने 90-66 से जीत अपने नाम की। बी वर्ग के मैच में महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी और एसआरएमआइएसटी यूनिवर्सिटी चेन्नई के बीच हुआ। एसआरएमआइएसटी यूनिवर्सिटी चेन्नई की टीम ने महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी को 68-54 से हराया। लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीटयूट आफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के बीच खेला गया। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की टीम ने 73-66 से जीत दर्ज की।

Full View

Tags:    

Similar News