ज्योतिरादित्य ने अनुच्छेद-370 हटाए जाने का किया समर्थन

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाये जाने तथा जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन का समर्थन किया है;

Update: 2019-08-07 02:23 GMT

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाये जाने तथा जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन का समर्थन किया है।

श्री सिंंधिया ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि और अच्छा होगा , यदि इसमें संवैधानिक प्रक्रियाओं का अनुसरण किया जाये। 

#जम्मूकश्मीर और #लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते। लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।

— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 6, 2019

उन्हाेंने अपने ट्वीट में कहा, “ मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के भारत में पूर्ण रूप से एकीकरण के लिए उठाये गये कदम का समर्थन करता हूं। और अच्छा होगा , यदि संवैधानिक प्रक्रियाओं का अनुसरण किया जाये। इस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। यह हमारे देश के हित में है और मैं इसका समर्थन करता हूं।”

इससे पहले कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी और दीपेंदर हुड्डा भी अनुच्छेद-370 हटाये जाने तथा जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के लिए सरकार की ओर से उठाये गये कदम का समर्थन कर चुके हैं। कांग्रेस पार्टी ने हालांकि सरकार के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जतायी है और इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News