ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरा नामांकन

कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा किया;

Update: 2019-04-20 16:27 GMT

शिवपुरी। कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा किया। 

 सिंधिया आज दोपहर शिवपुरी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया। उनके साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी मौजूद थीं।
इसके पहले सिंधिया गुना से शिवपुरी तक रोड शो करते हुए आए।

इस संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान होना है। यहां 23 अप्रैल नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से के पी यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है।

Full View

Tags:    

Similar News