जस्टिन लेंगर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच, कहा- सम्मान के लिए करनी होगी मेहनत 

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के गुरूवार को नव नियुक्त कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि बॉल टेम्परिंग प्रकरण के कारण राष्ट्रीय टीम की छवि को जो नुकसान हुआ है उससे निकलने और सम्मान पाने के लिये मेहनत करनी होगी;

Update: 2018-05-03 16:26 GMT

मेलबोर्न। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के गुरूवार को नव नियुक्त कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि बॉल टेम्परिंग प्रकरण के कारण राष्ट्रीय टीम की छवि को जो नुकसान हुआ है उससे निकलने और सम्मान पाने के लिये अब खिलाड़ियों को मेहनत करनी होगी।

LIVE: CA boss James Sutherland and new Aussie coach Justin Langer speaking with the media in Melbourne https://t.co/QiQ11K1zEG

— cricket.com.au (@CricketAus) May 2, 2018


 

Justin Langer has been confirmed as the new Head Coach of the Australian Men's Cricket Team https://t.co/glMGHTSmYz pic.twitter.com/3UHHG9zrNv

— Cricket Australia (@CAComms) May 2, 2018


 

दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान हुये बॉल टेम्परिंग प्रकरण के बाद आस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमैन ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब लेंगर को टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ लेंगर को हालांकि मुश्किल दौर से गुज़र रही टीम की कमान सौंपी गयी है जिसके स्टार खिलाड़ी और कप्तान स्टीवन स्मिथ तथा उपकप्तान डेविड वार्नर एक एक वर्ष बैन के कारण फिलहाल बाहर हैं।

47 वर्षीय लेंगर ने यहां पत्रकारों को नियुक्ति के बाद कहा“ मेरे लिये फिलहाल सबसे अहम टीम के लिये सम्मान वापिस हासिल करना होगा। सम्मान की कीमत दुनिया में स्वर्ण से भी बड़ी होती है। यह सिर्फ इससे जुड़ा नहीं है कि आप कैसा क्रिकेट खेलते हैं बल्कि आप कितने अच्छे नागरिक और आस्ट्रेलियन हैं।”

पर्थ में जन्मे लेंगर ने आस्ट्रेलियाई टीम के साथ बतौर क्रिकेटर 105 टेस्टों में 7500 रन बनाये हैं जिसमें 23 शतक शामिल हैं। वह वर्ष 2006-07 एशेज़ सीरीज़ के अंत में रिटायर हो गये थे।

Tags:    

Similar News