चुनाव से ठीक पहले शशिकला ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान

इन दिनों देश में चुनावी माहौल है;

Update: 2021-03-04 11:51 GMT

नई दिल्ली। इन दिनों देश में चुनावी माहौल है। देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में मार्च से ही चुनाव शुरु हो रहे हैं। जहां एक ओर हर रोज राजनीतिक पार्टियां नए नए चुनावी ऐलान कर रही है तो वहीं इसी बीच तमिलनाडु की सियासत में बड़ी पैठ रखने वाली वी. के शशिकला ने सबको हैरान करने वाला ऐलान कर दिया। 

जी हां तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे.जयललिता की करीबी और अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता वी. के शशिकला ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। जयललिता के बाद तमिलनाडु की राजनीति का शशिकला जाना माना नाम हैं और उनके एक बार फिर से राजनीति में वापस आने की जनता को पूरी उम्मीद थी। 

उम्मीदों को समाप्त करते हुए कल बुधवार को शशिकला ने घोषणा की है कि वे खुद को राजनीति से दूर कर रही हैं। शशिकला ने कहा है कि ''मैं तमिलनाडु में एडीएमके की सरकार बनना सुनिश्चित करने के लिए राजनीति छोड़ रही हूं। एडीएमके की जीत के लिए भगवान और मेरी बहन (जयललिता) से प्रार्थना करूंगी।" 

उन्होंने आगे कहा कि 'मैंने कभी सत्ता या किसी पद के लिए लक्ष्य नहीं रखा।  एआईएडीएमके एकजुट हो और आगामी विधानसभा चुनावों में डीएमके को पराजित किया जाए।'

गौरतलब है कि अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता वी के शशिकला आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की जेल की सजा काट चुकी हैं। बेंगलुरु की जेल मे सजा काटने  के बाद पिछले महीने ही वो तमिलनाडु लौटीं थी। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ था। ये माना जा रहा था कि शशिकला अब एक बार फिर से तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय होंगी। 

बताते चलें कि तमिलनाडु में छह अप्रैल को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनाव में अब महीने से भी कम का समय बचा है। तमिलनाडु में सिर्फ एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई 2021 को खत्म हो रहा है। तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटे हैं। 
 

Tags:    

Similar News