शहर व अंचल में गुरू घासीदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई

संत परमपुज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती को शहर एवं ग्रामीण अंचलो में बड़ी श्रद्धा व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया;

Update: 2017-12-19 15:37 GMT

बेमेतरा।  संत परमपुज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती को शहर एवं ग्रामीण अंचलो में बड़ी श्रद्धा व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इसी के साथ ही शहर में गुरू घासीदास जी के अवतरण के अवसर पर भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई।

शोभा यात्रा का इस दौरान जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा में बाबा के संदेशों को भजन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया। इसके अलावा युवाओं की टोली डीजे की धुन में पूरे पूरे रास्ते पर भक्ती मय गीतो पर थिरकते रहे और बाबा गुरु घासीदास की जय कारे के साथ जय घोष के नारे लगाते हुए भी चल रहे थे।  शोभायात्रा में सतनाम समाज के अतिरिक्त अन्य समाज के लोग भी जहां शामिल हुये। रैली सतनाम भवन से शुरू होकर कचहरी पारा, मोहभ रोड़, रेस्ट हाउस चौक, कांग्रेस भवन, पियर्स चौक, होते हुये प्रताप चौक, पुराना बस स्टैण्ड से सतनाम भवन पुन: पहुंची।

वही शोभायात्रा को राजनीतिक दलों के लोगों ने भी स्वागत किया। पुराना स्टैंड में शोभायात्रा को जोगी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और रैली में शामिल होकर अपनी बधाई दी पुराना बस स्टैंड में ही विधायक अवधेश चंदेल जिला भाजपा राजेंद्र शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता गुरु घासीदास बाबा के छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ चढ़ाकर स्वागत किया। शोभायात्रा में समाज के तामेश्वर अनंत, मिथलेश पात्रे, सुनिल पात्रे, रविशंकर डेहरे, बलवंत बंजारे, चंद्रकांत चतुर्वेदी, टिकेश्वर बंजारे, पुरण आनंद, आलोक, हरिश सोनवानी, रूस्तम, जितेन्द्र टंडन, राजेश मारकण्डे, हेमराज कुर्रे, रोहित गोयल, डेविड बंसल, भोजराज, मोहित भार्गव, संतोष चतुर्वेदी सहित काफी संख्या में सतनामी समाज के लोग शामिल रहे।

सतनाम भवन, जोड़ा जैतखाम हुआ आयोजन

शहर के रायपुर रोड स्थित सतनाम भवन तथा मोहभ रोड़ स्थित जोड़ा जैतखाम में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद ताम्रध्वज साहू विधायक अवधेश चंदेल ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष छाबड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

संत परमपुज्य घासीदास बाबा की जयंती के शुभ अवसर पर समाज की गुरूओं के द्वारा जैतखाम में पालो चढ़ाकर ध्वजा रोहण कर पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात् बाबा गुरू घासीदास के संदेशों को पंथी नृत्य के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम में आये हुये जनप्रतिनिधियों ने समाज के लोगों को अवतरण दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर समाज के पुरूषों, महिलाओं , युवा, बच्चों के साथ साथ अन्य समुदाय के लोग भी शामिल थे।

Full View

Tags:    

Similar News