जूनियर हॉकी विश्व कप : फ्रांस ने भारत की आखिरी उम्मीद भी तोड़ी, कांस्य पदक भी गया हाथ से
गत चैंपियन भारत को रविवार को यहां 2021 एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य पदक के मैच में फ्रांस के खिलाफ 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा;
By : एजेंसी
Update: 2021-12-06 09:36 GMT
भुवनेश्वर। गत चैंपियन भारत को रविवार को यहां 2021 एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य पदक के मैच में फ्रांस के खिलाफ 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले फ्रांसीसी कप्तान टिमोथी क्लेमेंट ने कलिंग स्टेडियम में भारत के खिलाफ हैट्रिक बनाकर फ्रांस को पोडियम पर पहुंचाया।
भारत की ओर से केवल सुदीप ही गोल करने में सफल रहे, जबकि क्लेमेंट हॉकी के अपने शानदार प्रदर्शन से मैच में हैट्रिक लेने में सफल रहे।
इससे पहले भारत को दूसरे सेमीफाइनल में छह बार की खिताबी विजेता जर्मनी से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा था।