सीनियर छात्रों को जूनियर्स ने दी विदाई
नॉलेज पार्क स्थित गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी व गलगोटिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में विदायी समारोह का आयोजित किया गया
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी व गलगोटिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में विदायी समारोह का आयोजित किया गया।
समारोह में पूरे कॉलेज के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। गलगोटिया कॉलेज की पर परा के तहत एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कॉलेज के स्टूडेंट कौंसिल क्लब्स द्वारा यूजिक, ड्रामा और फैशन की प्रस्तुति हुई।
सभी पासिंग आउट छात्रों के लिए यह एक गर्व का समय था जब कुछ योग्य छात्रों को उनकी काबलियत और कौशल अनुसार टाइटल वितरित किये गए। सबसे चर्चित टाइटल मिस्टर एण्ड मिस गलगोटिया मिला हरी शंकर और अविशी कंसल को मिला, जबकि आशुतोष चंद्रा और इशिता गुप्ता मिस्टर एण्ड मिस गलगोटियास सुपरस्टार का टाइटल मिला।
टाइटल प्रतुति डॉ. सुभाष कुमार वर्मा, डीन, इन्क्यूबेशन और शिक्षकों द्वारा की गई। टाइटल प्रतुति के बाद डीजे नाईट का आयोजन किया गया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के डी जे मैक और डी जे दीपिका ने समां बांधा। फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन ध्रुव गलगोटिया, सीईओ, गालगोटियाज एजू केशनलइंस्टीटूशन्स के मार्गदर्शन में हुआ।