रेलगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या
राजस्थान में धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ रेलगाडी के आगे कूद गई जिससे महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-05 16:14 GMT
भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ रेलगाडी के आगे कूद गई जिससे महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली-मुम्बई रेलवे ट्रेक पर सुबह एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ रेलगाडी के आगे छलांग लगा दी। जिससे महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक चार वर्षीय बच्चा जीवित बच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर डॉ.मंगल सिंह चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया हैं और बच्चा पुलिस के पास हैं। पुलिस मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही हैं।