जम्प रोप चयन स्पर्धा कल से
रायपुर जिला जंप रोप एवं जम्प रोप एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त आयोजन में 8 सीनियर राज्य स्तरीय जम्प रोप चयन प्रतियोगिता 14 एवं 15 मई को एमजीएम स्कूल गायत्री नगर में आयोजित की जा रही है...;
रायपुर। रायपुर जिला जंप रोप एवं जम्प रोप एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त आयोजन में 8 सीनियर राज्य स्तरीय जम्प रोप चयन प्रतियोगिता 14 एवं 15 मई को एमजीएम स्कूल गायत्री नगर में आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित है।
प्रथम आयु वर्ग 18 वर्ष से कम ,दूसरे आयु वर्ग 20 वर्ष से अधिक के बालक-बालिका भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में केवल पंजीकृत खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। संघ के सचिव अखिलेश दुबे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ राज्य टीम के लिए किया जायेगा जो 27 जुलाई से 31 जुलाई तक हरिवश ताना भगत इंडोर स्टेडियम ,मेघा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स खेलगांव रांची झारखण्ड में आयोजित 14वीं सीनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।
14 जुलाई को खिलाड़ियो का आगमन एवं पंजीयन के साथ-साथ कार्यशाला आयोजित की जाएगी। 15 जुलाई को स्पर्धा 10 बज़े से प्रारम्भ होगी। इस स्पर्धा में विभिन्न जिलों के लगभग 150 बालक-बालिका खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग लेने की संभावना है।