लंदन की सड़कों पर अचानक मिली जूही व सोनम

अभिनेत्री जूही चावला लंदन की सड़कों पर घूमते हुए अचानक सोनम कपूर से टकरा गईं;

Update: 2017-07-02 15:47 GMT

मुंबई। अभिनेत्री जूही चावला लंदन की सड़कों पर घूमते हुए अचानक सोनम कपूर से टकरा गईं। सोनम से मिलकर वह बेहद खुश हुईं। जूही ने रविवार को ट्वीट किया, "कितना सुखद आश्चर्य..प्यारी सोनम कपूर से मुलाकात..हम हंसे और बांड स्ट्रीट के मध्य में तस्वीरें लीं।"

सोनम, आनंद आहूजा के साथ छुट्टियां मनाने लंदन गई हैं। अनुमान लगाया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं।

सोनम की अगली फिल्म 'पैडमैन' है जिसमें वह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।

Tags:    

Similar News