झारखंड में उच्च न्यायालय के 2 न्यायाधीशों ने ली शपथ
झारखंड उच्च न्यायालय के दो नए न्यायाधीशों ने आज यहां पद एवं गोपनीयता की शपथ ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-18 14:00 GMT
हजारीबाग। झारखंड उच्च न्यायालय के दो नए न्यायाधीशों ने आज यहां पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। संजय द्विवेदी और दीपक रोशन को मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस ने शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वरिष्ठ वकील और न्यायाधीश भी मौजूद रहे।
इन नियुक्तियों के बाद झारखंड उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है। अदालत में न्यायाधीशों के कुल 25 स्वीकृत पद हैं।