न्यायाधीश जिलाधिकारी एसएसपी ने जिला कारागार का किया स्थानीय निरीक्षण

बुलंदशहर आज जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कारागार में निरूद्ध बन्दियों हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया;

Update: 2022-12-21 21:03 GMT

- सुरेंद्र सिंह भाटी

बुलंदशहर आज जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कारागार में निरूद्ध बन्दियों हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बैरक का निरीक्षण करते हुए बन्दियों से जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं/सुविधाओं की जानकारी भी ली गई। साथ ही ऐसे बंदियों से भी जानकारी ली गई जिनके मुकदमों में पैरवी हेतु कोई अधिवक्ता नियुक्त नहीं है अथवा उनकी सुनवाई संबंधी कोई तिथि नियत नहीं हो पा रही है। इस अवसर बंदियों के सामान की तलाशी भी करायी गई।

तन्हाई वाली बैरक में भी निरीक्षण करते हुए बंदियों से जानकारी ली गई तथा सामान की तलाशी भी ली गई। जेल अधीक्षक को कड़े निर्देश दिए गए कि कोई भी आपत्तिजनक वस्तु न मिलने पाए इसके लिए सख्ती बरती जाए, सीसीटीवी कैमरे भी और लगवाकर निगरानी करायी जाए।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जेल अधीक्षक, जेलर सहित कारागार के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News