जदयू के पूर्व विधायक दाऊद अली राजद में शामिल
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व विधायक दाऊद अली आज अपने समर्थकों के साथ राजद) में शामिल हो गए;
पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व विधायक दाऊद अली आज अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता और राज्यसभा सांसद मनोज झा की मौजूदगी में यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में जदयू के डुमराव से पूर्व विधायक अली और उनके समर्थकों ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इसके बाद अली एवं उनके समर्थकों को राजद की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
इस मौके पर पूर्वे ने कहा कि श्री अली के पार्टी में शामिल होने से दल और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री अली ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की नीति और सिद्धांतों पर विश्वास व्यक्त किया है।