पराग्वे के नए कोच चुने गए कोलंबिया के जुआन कार्लोस ओसोरियो​​​​​​​

कोलंबिया के जुआन कार्लोस ओसोरियो को पराग्वे की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया;

Update: 2018-09-04 15:03 GMT

आसुनसियोन (पराग्वे) । कोलंबिया के जुआन कार्लोस ओसोरियो को पराग्वे की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। ओसोरियो ने कुछ सप्ताह पहले ही मेक्सिको की राष्ट्रीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया था। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पराग्वे फुटबाल महासंघ (एपीएफ) ने बताया कि 57 वर्षीय ओसोरियो ने पराग्वे के साथ 2022 विश्व कप तक के लिए करार किया है। 

एपीएफ ने कहा, "कोलंबिया के कोच कार्लोस ने राष्ट्रीय टीम के कोच पद का कार्यभार संभालेंगे और टीम को कतर में होने वाले 2022 विश्व कप तक लेके जाएंगे।"

ओसोरियो का नाम कोलंबिया और संयुक्त अरब अमीरात की टीम से जोड़ा गया था। वह इस साल जुलाई में मेक्सिको के कोच पद से हट गए थे। 

मेक्सिको की टीम इस साल रूस में हुए फीफा विश्व के अंतिम-16 दौर से बाहर हो गई थी। इसके बाद ही ओसोरियो ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। 

ओसोरियो के मार्गदर्शन में तीन साल तक खेले गए मैचों में मेक्सिको की टीम ने 33 जीत हासिल की और 10 में हार का सामना किया। इसके अलावा, टीम के नौ मैच ड्रॉ रहे। 

Tags:    

Similar News