हाथी का शावक मृत मिला

जरही/भटगांव ! वन विभाग की लापरवाही प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सोनगरा सर्किल में आये दिन देखने को मिल जाता है। वन विभाग के लापरवाही का एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है,;

Update: 2017-02-05 22:16 GMT

ग्रामीणों ने दी जानकारी तब पहुंचा वन अमला  
जरही/भटगांव ! वन विभाग की लापरवाही प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सोनगरा सर्किल में आये दिन देखने को मिल जाता है। वन विभाग के लापरवाही का एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां सोनगरा जंगल में कई दिनों से मरा हुआ हाथी के एक शावक का सड़ा.गला शव मिला, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच शव को मौके पर पोस्टमार्टम करा शव को मौके पर ही दफना दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने से अब ग्रामीण जंगल जाना छोड़ दिये हैं तो वहीं वन विभाग का अमला द्वारा नियमित गश्त नहीं करने के कारण जंगल में कई दिनों से हाथी के मृत शावक के शव की जानकारी नहीं ले पाये। जानकारी के अनुसार मृत हाथी शावक का शव काफी  दिनों से सड़ रहा था। जब इसकी दुर्गंध गांवों तक आने लगी, तब किसी अनहोनी की आशंका पर ग्रामीणों द्वारा जंगल में तलाश किया गया तो हाथी के मृत शावक का शव मिला, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी को सूचना दी गई। शावक का उम्र लगभग एक वर्ष अनुमान लगाया जा रहा है तो  वन विभाग द्वारा एक सप्ताह पुराना शव का अनुमान लगा रही है। इस दौरान रेंजर अनिल सिंह, राम आशीश पांडेय सहित वन विभाग के टीम मौजूद रहे।

 

Tags:    

Similar News