बीजेपी नेता विजय शाह का एक और विवादित बयान, "जो लाडली बहनें मुख्यमंत्री का सम्मान नहीं करेंगी, उनकी जांच कराएंगे"

"जो लाडली बहनें मुख्यमंत्री का सम्मान नहीं करेंगी, उनकी जांच कराएंगे" ये बयान देने वाला कोई मामूली आदमी नहीं बल्कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह है। मध्य प्रदेश के रतलाम में आयोजित एक बैठक में मंत्री विजय शाह ने ये बयान है;

Update: 2025-12-14 10:51 GMT

"सीएम का सम्मान करो नहीं तो...." बीजेपी नेता की लाड़ली बहनों को धमकी?

रतलाम/भोपाल: "जो लाडली बहनें मुख्यमंत्री का सम्मान नहीं करेंगी, उनकी जांच कराएंगे" ये बयान देने वाला कोई मामूली आदमी नहीं बल्कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह है। मध्य प्रदेश के रतलाम में आयोजित एक बैठक में मंत्री विजय शाह ने ये बयान है।

दरअसल, मंत्री विजय शाह ने बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी से आंकड़ा पूछा जिसमें ढाई लाख लाडली बहनों का आंकड़ा सामने आया जिसके बाद वजप नेता ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री का सम्मान करने के लिए कम से कम 50 हजार लाडली बहनें तो आ ही जाएंगी।

उन्होंने बड़े घमंड से कहा कि सरकार गरीब बहनों के जीवन में खुशहाली ला रही है। उनको दो साल में एक बार थैंक्यू तो बोलना चाहिए। हम लाडली बहनों को ज्यादा परेशान नहीं करना चाहते। सम्मानजनक रूप से सरकार के मुखिया का सम्मान तो बनता है‌‌ जांच के बाद ही देखेंगे। किसी के आधार में वो लिंक नहीं है। जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे। मतलब जांच पेंडिंग हो ही जाएगी, फिर सब आएंगी। इस बयान के सामने आने के बाद अब मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ना तय है। कांग्रेस ने विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News