लियोनेल मेस्सी के भारत दौरे पर अफरा-तफरी पर प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान, कहा-स्टेडियम स्तर पर प्रबंधन में गंभीर खामियां रहीं

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के भारत दौरे के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम में इंतजाम पूरी तरह से गड़बड़ और अव्यवस्थित थे, जिसकी वजह से फैंस की निराशा साफ तौर पर देखने को मिली;

By :  IANS
Update: 2025-12-14 13:10 GMT

बंगाल के स्टेडियम में तोड़फोड़ इंतजाम में कमी और अव्‍यवस्‍था से हुआ : प्रियंका चतुर्वेदी

नई दिल्ली। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के भारत दौरे के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम में इंतजाम पूरी तरह से गड़बड़ और अव्यवस्थित थे, जिसकी वजह से फैंस की निराशा साफ तौर पर देखने को मिली।

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि हेडक्वार्टर में जिस तरह से इवेंट को सुचारू रूप से आयोजित किया गया, उससे यह स्पष्ट है कि स्टेडियम स्तर पर प्रबंधन में गंभीर खामियां रहीं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना के लिए माफी मांगी है और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है।

उन्होंने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के बेहद लोकप्रिय खिलाड़ी का दौरा था, जिसका भारतीय फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लोगों में काफी ज्यादा उत्साह था और उसी को संभालने में प्रशासन विफल रहा। उन्होंने भरोसा जताया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, ‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस द्वारा दिल्ली में किए गए विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार इस मुद्दे को उठा रही है और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक, हरियाणा और बिहार जैसे राज्यों के मामलों को लेकर कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी है। राहुल गांधी ने एसआईआर को लेकर भी गंभीर चिंता जताई है, जिसके तहत बूथ लेवल अधिकारियों पर टारगेट का दबाव बनाया जा रहा है, बार-बार समयसीमा बढ़ाई जा रही है और वे अत्यधिक दबाव में काम कर रहे हैं। इसके बावजूद चुनाव आयोग इन मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है और सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश कर रही है। ऐसे में अगर कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर और अधिक मजबूती से सड़कों पर उतरने का फैसला करती है, तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एसआईआर का इस्तेमाल कर चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर नामों की काट-छांट की है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां-जहां विपक्ष मजबूत स्थिति में था, वहां उसे कमजोर करने की कोशिश की गई, जिससे भारतीय जनता पार्टी को सीधा फायदा हुआ है।

इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के सवाल पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ‘गांधी’ उपनाम से कुंठा है और महात्मा गांधी की छवि को कमजोर करने के प्रयास लगातार किए जाते रहे हैं। मनरेगा का नाम बदलने जैसे फैसलों से जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जाएगा और प्रशासनिक प्रबंधन का बोझ बढ़ेगा, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

Full View

Tags:    

Similar News