जेपी को एक साल में लौटना होगा निवेशकों का पैसा

जेपी ग्रुपप के स्पोटर्स कांप्लेक्स के बुद्धा सर्किट एक व दो फ्लैट, भूखंड व स्टूडियो में निवेश करने वाले निवेशकों को एक साल के अंदर पैसा लौटना होगा;

Update: 2017-08-03 13:24 GMT

ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। जेपी ग्रुपप के स्पोटर्स कांप्लेक्स के बुद्धा सर्किट एक व दो फ्लैट, भूखंड व स्टूडियो में निवेश करने वाले निवेशकों को एक साल के अंदर पैसा लौटना होगा। जेपी ग्रुपप में 2013 में प्रोजेक्ट लांच कर फ्लैट व भूखंड की बुकिंग कर दी थी। सैकड़ों लोगों के जेपी के प्रोजेक्ट में निवेश किया है।

जेपी ने अभी तक मौके पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया है। निवेश लगातार आंदोलन कर रहे हैं कि उनका जमा पैसा ब्याज के साथ वापस किया जाए। बुधवार को जेपी के निवेषकों ने यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह से मिलकर जमा पूरा पैसा वापस कराने की मांग रखी।

जिसमें सीईओ ने जेपी ग्रुप को आदेश दिया कि जो निवेशक अपना पैसा वापस लेना चाहते है उन्हें ब्याज सहित पूरा पैसा चार त्रिमासिक किश्तों में 31 जुलाई 2018 तक वापस करें। साथ ही रिफण्ड का पूर्ण पेमेंट प्लान निवेशकों को 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराने को कहा है। 

Tags:    

Similar News